कटनी (3 जून ) – प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों मे जहां मंगलवार को मतगणना हो रही है उनमे कटनी जिले के कृषि उपज मंडी पहरूआ में बना मीडिया सेंटर इंटरनेट कनेक्शन सुविधा के साथ वाई-फाई युक्त है।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत हो रही मतगणना के दौरान मीडियाकर्मियों को समाचारों के त्वरित संप्रेषण के नजरिये से प्रारंभ कराई गई इस सुविधा पर मीडिया कर्मियों ने खुशी का इजहार किया है। इसके अलावा मीडिया सेंटर मे बड़ा एल.ई.डी टी.व्ही स्क्रीन, पत्रकारों के बैठने के लिए कुर्सियों एवं मोबाईल रखने के लिए काउंटर की व्यवस्था की गई है।
कटनी जिले का मीडिया सेंटर प्रदेश का पहला मीडिया सेंटर है जहां वाई – फाई की सुविधा मुहैया कराई गई है।