रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/इटारसी । प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन नर्मदापुरम जिले का इटारसी रेलवे स्टेशन माना जाता है। जहां से 24 घंटे में करीब 200 से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन होता है और हजारों यात्री यहां से प्रतिदिन गुजरते हैं। यही कारण है कि यहां पर बड़ी संख्या में मिलीभगत से अवैध वेंडर सक्रिय रहते हैं। जिसके चलते इटारसी रेलवे स्टेशन हमेशा ही खान-पान में गड़बड़ियों को लेकर चर्चाओं में रहता है और आए दिन यहां पर शिकायतों पर जांच होती है और उसके बाद खानपान स्टॉल को सील सहित जुर्माना की कार्रवाई भी की जाती है।उसके बावजूद खान पान की व्यवस्थाओं पर अंकुश नहीं लग पाना रेलवे प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े करता है । दूसरी तरफ जिला प्रशासन के क्राइटेरिया में रेलवे स्टेशन परिसर नहीं होने से सीधी कार्यवाही नहीं हो पाती है। वर्तमान में रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर खानपान
की खबरों और शिकायतों को लेकर अब इटारसी एसडीएम ने स्टेशन परिसर से बाहरी क्षेत्र में रेलवे कैटर्स के खानपान निर्माण स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश से हड़कंप मच गया है। शनिवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व ) टी. प्रतीक राव के निर्देशन में तहसीलदार सुश्री सुनीता साहनी इटारसी , खाद्य आपूर्ति विभाग तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा रेलवे फूड कैटर्स के निर्माण इकाईयो पर छापामार कार्यवाही की गई। 12 बंगला स्थित राहुल इंटरप्राइजेज, सत्कार कैटरर, मानसिंह भदोरिया कैटरिंग, राजू बघेल कैटरर की जांच करने पर पाया गया कि अधिकतर परिसर बिना खाद्य लाइसेंस के चल रहे है साथ ही अत्यंत गंदगी युक्त परिसर में रेलवे प्रतिष्ठान के लिए भोजन का निर्माण किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दल ने इन प्रतिष्ठानो से खाद्य तेल, मिर्च पाउडर, आलू मटर की सब्जी, समोसे, समोसे का मसाला एवम् खाद्य तेल के कुल 08 नमूने लिए गए । साथ ही मौके पर 08 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए ।उक्त परिसरो में अत्यधिक गंदगी एवं खाद्य लाइसेंस संबंधी अनियमितताएं पाए जाने के कारण बंद कराए गए है। उक्त अनियमितताओं के चलते खाद्य व्यवसायियो को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उक्त कार्यवाही में खाद्य विभाग से खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार एव जितेंद्र सिंह राणा, मृगी अग्रवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मौजूद रहे। फिलहाल खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की इस कार्यवाही के बाद खानपान वेंडर में हड़कंप मच गया है। इस कार्यवाही को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रेलवे स्टेशन परिसर में खाद्य सामग्री सप्लाई करने वाली खानपान ठेका कंपनी के निर्माण इकाइयों की जांच की गई है। जिसमें काफ़ी गन्दगी और अनियमितता पाई गई हैं,जिन्हें सुधार के निर्देश दिए गए हैं और नोटिस भी जारी किया जा रहा है।