रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : नगर निगम अतिक्रमण विभाग नही कर रहे कार्यवाही, दुकान संचालक अतिक्रमण कर संचालित कर रहे दुकान, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के सुभाष चौक से लेकर कटनी रेलवे स्टेशन की और जाने वाले मार्ग मे दुकान संचलको द्वारा दुकान के बाहर अतिक्रमण कर दुकान संचालित कर रहे जिसमे यातायात बाधित होते है और जाम स्थिति आय दिन बनी रहती है , जिसमे नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा इन दुकानदारो के प्रति कोई कार्यवाही कर्ता, जिसमे दुकानदारो के बीच सड़क मे अतिक्रमण बढ़ा कर दुकान की समग्रिया बाहर रखकर विकृया किया जाता है।