31.05.2024*
*पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनंद द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल भेंट कर विदाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी।*
आज दिनांक 31.05.2024 को जनपद कन्नौज से 02 पुलिसकर्मी अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर पुलिसकर्मियों को उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी शुभकामनायें दी गई।
*सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों का विवरण*
1. उ०नि० राम सेवक वर्मा
2. उ०नि० वीर पाल सिंह