नर्मदापुरम । कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरकरन सिंह के निर्देशानुसार प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा एसडीएम नीता कोरी, आरटीओ निशा चौहान, तहसीलदार अनिल सिंह, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, तहसीलदार शक्ति सिंह, खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के नेतृत्व में जांच टीम द्वारा माखन नगर स्थित जावली घाट, हरदा रोड स्थित ननपा घाट तथा नर्मदापुरम स्थित करबला घाट, बांद्राभान घाट की रेत खदानों पर जांच की। गुरूवार को प्रशासन की संयुक्त जांच कार्यवाही में जांच के दौरान रेत के 3 डंपर ओवरलोड पर जाने पर 44,500 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई। संयुक्त कार्यवाही के बाद अन्य यात्री वाहनों को जांच में इटारसी
रोड पर 5 यात्री ऑटो बिना दस्तावेज यात्री ले जाते पाए गए जिन्हें जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया। इसी के साथ सलकनपुर,बुधनी से होते हुए नर्मदापुरम आ रही सड़क पर दौड़ती अत्यंत जर्जर हालत में शिवानी ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक MP37P0181 आरटीओ अधिकारी ने रोककर जांच की तो पूरी बस खटारा हालत में दौड़ती हुई पाई गई। ऐसा लगा जैसे जर्जर हालत में दौड़ती बस मौत को दावत दे रही है? बस का इमरजेंसी गेट तक स्क्रू से बंद करके रखा मिला, बस की बॉडी जगह जगह डैमेज पाई गई, हिलती हुई मिली बस का फर्श की चादर उखड़ी मिली, पीछे के अंदर के टायर चिकने मिले और तो और बस में यात्रियों के बैठने की कुर्सियां खिड़कियों से बंधी मिली । इसके बाद आरटीओ द्वारा यात्रियों को उतार कर बस को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया तथा सीहोर आरटीओ को पत्र लिखकर फिटनेस निरस्त की कार्यवाही करवाई जा रही है। सूत्रों की माने तो उक्त बस नसरुल्लागंज से होशंगाबाद चलती है और जिनका पक्का परमिट भी है आश्चर्य है कि सीहोर आरटीओ ने सड़क पर दौड़ती इस खटारा बस को कैसे फिटनेस दिया? यदि कोई बड़ा हादसा होता और बस यात्रियों की जान जाती तब जवाबदार कौन होता? वहीं नर्मदापुरम आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में आरटीओ जांच दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जांच दल में आरटीओ अधिकारी के साथ आरक्षक दीपक उपाध्याय, सिपाही राकेश चौरे, उदयभान शर्मा, गोलू पटेल, कीर्ति वर्मा, शुभम, विनोद शामिल रहे।