मनीष गौतम 9993205230
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक सक्सेना ने कहा कि सेंट एलॉयसिस स्कूल पोलीपाथर की कक्षा नर्सरी की आठ किताबों में एक ही आईएसबीएन दर्ज होना तथा आईएसबीएन फ़र्ज़ी होना भी पाया गया है।
उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी शालेय पुस्तकों के आईएसबीएन को चैक करें और विसंगति की जानकारी स्कूल का नाम, कक्षा और फ़ोटो सहित कलेक्टर जबलपुर के वाटसअप नम्बर 7587970500 पर भेजें। कलेक्टर ने कहा कि आईएसबीएन चेक करने की लिंक https://isbn.gov.in/ है।