रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : मानव सेवा ही धर्म, सिंघी समाज द्वारा भीषण गर्मी को ध्यान देते हुए भीगे चने खिलाकर पिला रहे पानी जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के माधव नगर केम्प ग्राम पंचायत के पास सिंधी समाज द्वारा भीष्ण गर्मी मानव सेवा की बन रहे मिशाल, जैस की हम आपको बता दे कि कटनी शहर मे प्याऊ की व्यस्था कही है कही नही और अगर
किसी जगह पर प्याऊ मटके मे पानी ही नही और राहगीरो के साथ प्याऊ मै रखे मटके भी पानी के लिए तरस रहे, वही सिंधी समाज द्वारा राहगिरो की मदद के लिए ग्राम पंचायत के पास प्याऊ लगाकर पानी पिलाया जा रहा है भीष्ण गर्मी को ध्यान मे रखते हुए खाली पेट पानी पीने से स्वास्थ खराब न हो इसलिए पानी पिलाने से पहले भीगे चने को खिलाकर पानी पिलाया जा रहा है।