पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा माह मार्च 2024 विभाग द्वारा जारी विभागीय संचालित योजनाओं की जिलेवार राज्य स्तरीय ग्रेडिंग में जिला पंचायत कटनी ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर ए प्लस के साथ द्वितीय स्थान पर है तथा जबलपुर संभाग में प्रथम स्थान पर है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत द्वारा योजनावार प्रतिदिवस की जा रही सतत मॉनीटरिंग एवं दिये गये निर्देशों के फलस्वरूप राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन] मनरेगा] प्रधानमंत्री आवास] स्वच्छ भारत मिशन] प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण] पंचायत सेक्टर] सीएमहैल्पलाइन एवं जिला तथा जनपद स्तर की ग्रेडिंग के आधार पर माह मार्च 2024 की प्रगति के आधार पर जिला पंचायत कटनी प्रदेश में शीर्ष पर रहकर द्वितीय स्थान की उपलब्धि अर्जित की है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने विभागीय योजनाओं के संचालन में उत्कृष्ठ कार्य करने पर विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों को शुभकामनायें देते हुये योजनाओं में इसी तरह से कार्य करने हेतु प्रेरणा दी गई।