पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी ए.एच.टी.यू. जनपद कन्नौज डॉ संसार सिंह के मार्गदर्शन में, ए.एच.टी.यू. प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह मय हमराह काo 1011 हिमेश रावत तथा नवनीत श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी कन्नौज, श्रम विभाग टीम द्वारा कस्बा तिर्वा क्षेत्र के सर्राफा बाजार, बस स्टैंड, ईट भट्टा एंव ठठिया चौराहा, गांधी चौराहा व होटल, ढाबो, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग की दुकानों एवं अन्य स्थानों पर बाल श्रम रोकथाम एवं भिक्षावृत्ति रोकने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवायोजकों को बालश्रम अधिनियम के बारे में बताया गया एवं सघन चैकिंग अभियान के दौरान 01 बालक को श्रम मुक्त कराया गया और लोगो को बाल श्रम एंव भिक्षावृत्ति रोकने हेतु जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।