भोपाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान, एमपी तीन ‘C’ से ग्रसित है- कर्ज, क्राइम और करप्शन। एमपी में माफियाओं की जड़े जम चुकी हैं, प्रदेश में आत्महत्या का रेट बढ़ता जा रहा है। आदिवासियों से अत्याचार के मामले में MP नंबर वन है। जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से सागर घटना में पीड़ितों को 50,50 लाख देने की मांग की,