रिपोर्टर प्रिया दुबे
जबलपुर
ग्वारीघाट के उमाघाट में प्रतिदिन होने वाली मां नर्मदा की महारथी में सोमवार को द्वारका पीठाधीश्वर स्वामी सदानंद सरस्वती शामिल हुए अनेक साधु संतों के साथ सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने मां नर्मदा की महा
आरती में हिस्सा लिया इस मौके पर उन्होंने मां नर्मदा की प्रतिदिन आरती करने के कार्य की सराहना की इसके साथ-साथ वहां मौजूद लोगों से नर्मदा को स्वच्छ रखने का वहन किया उन्होंने कहा कि हम नर्मदा में कोई भी ऐसी चीज ना डालें जिससे नर्मदा प्रदूषण
द्वारका पीठाधीश्वर स्वामी सदानंद सरस्वती हुए शामिल
लोगों से किया नर्मदा को स्वच्छ रखने का आवाहन