रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : बिना दस्तावेजो के वाहन चालको के कटे चालान, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, कोतवाली थाना मे पदस्थ ए एस आई शशि भूषण दुबे के द्वारा बताया गया कि कोतवाली थाना प्राभारी आशीष शर्मा के निर्देश अनुसार वाहनो के दस्तावेज की जाँच की जा रही है , बिना लाइसेंस, बीमा, फिटनेस , बिना नम्बर प्लेट के वाहन चला रहे वाहन चलको के कटे गए चालान।