थाना रीठी पुलिस द्वारा अवैध गौवंश का परिवहन करते दो वाहनो को
पकड़कर की गई एफ.आई.आर.
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा
विगत दिवस अवैध गौवंश की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित
किया गया हैं।
उक्त निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुये श्री अभिजीत कुमार रंजन (भापुसे) पुलिस
अधीक्षक कटनी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को अवैध गौवंश पर पूर्णतः अंकुश
लगाते हुये सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 26.05.2024 को प्राप्त मुखबिर सूचना अनुसार एक बोलेरो
पिकअप नम्बर MP21G3102 एवं एक मैजिक छोटा हाथी नम्बर MP20LB3521 में क्रूरतापूर्वक
गौवंश को ग्राम पोडी से कटनी तरफ ले जाया जा रहा है। मुखबिर सूचना पर वाहन को गोरईया
बाबा के पास, ग्राम पोडी के पास में रीठी पुलिस द्वारा दोनो वाहनो को हिकमत अमली से
रोककर चेक करते 08 नग गौवंश पाये गए, जिन्हें मौके से विधिवत जप्त कर आरोपी 1. अनुज
कुशवाहा पिता रामचरण कुशवाहा निवासी उमरियापान, कटनी 2. सुखनदी साहू पिता पचकौडी
साहू निवासी पोडी रीठी, कटनी 3. उमेन्द्र कुशवाहा पिता श्रीचंद कुशवाहा निवासी ग्राम रैपुरा
कटनी का कृत्य धारा 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 66,146,81, 192, 196,177 मोटर
व्हीकर अधिनियम के अन्तर्गत पाया जाने से थाना रीठी में आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक
207 / 2024 पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
जप्त माल :-
1. एक नग बुलेरो वाहन कीमती 05 लाख रूपये
2. एक नग छोटा हाथी गाड़ी कीमती 04 लाख रूपये
3. 08 नग गौवंश (बैल) कीमती 20 हजार रूपये
कुल कीमती
=
नौ लाख बीस हजार रूपये जप्त किया ग