शराब बिक्री का नया सत्र शुरू होने के बाद भी गांव गांव अवैध शराब बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही।
जिससे परेशान होकर आज दर्जनों की संख्या मैं कटनी जिले रीठी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरीकला ग्रावासियो ने रीठी थाना प्रभारी को गांव गांव बिक रही अवैध शराब को बंद करने ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम के अंदर व बाहर अवैध रूप से खुलेआम देशी एवं अंग्रेजी मदिरा का विक्रय किया जा रहा है। जिससे ग्राम मे आये दिन – लड़ाई झगड की स्थिति निर्मित होती है मुख्य मार्ग में ग्राम की महिलाओं एवम बच्चियों का आवागमन होने के कारण उनके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। एवं नाबालिक बच्चे भी एक दूसरे को देखकर शराब पीने के आदि हो रहे है।
समस्त ग्राम वासियों ने थाना प्रभारी से अवैध रूप से बिक रही शराब पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए शराब की बिक्री बंद किए जाने की मांग की है जिससे भविष्य में किसी प्रकार की घटना न घटे एवं बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहें।
हरिशंकर बेन,,