रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । माली सैनी समाज उत्थान विकास कल्याण समीति म.प्र. के तत्वाधान में नर्मदापुरम के रेनट्री रिसोर्ट में प्रांतीय बैठक का आयोजन हुआ, बैठक में प्रदेश के समाज के सभी संगठनों से लगभग 200 समाज सेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी भोपाल से पधारे जी.पी. माली एवं सभी समाजिक जनों ने, माली समाज के पुरोद्धा महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आयोजक संयुक्त माली सैनी सामाजिक कल्याण समीति नर्मदापुरम के अध्यक्ष अजय सैनी ने अपने स्वागत उद्बोधन में समाज को एकजुट होकर विकास की राह पर चलने का आव्हान किया l विशेष वक्ता के तौर पर सागर के इंजी० रमेश सैनी ने म०प्र० के माली समाज के 10 लाख लोगों को एक वर्ष की समय सीमा में एकजुट करने को लेकर ब्लूप्रिंट रखा, जिस पर सभी उपस्थित समाज जनों ने विस्तृत चर्चा कर, लागू करते का अनुमोदन किया।
मुख्य अतिथी भोपाल के जी.पी माली पूर्व अपर कलेक्टर द्वारा अपने उद्बोधन में समाज के विकास को लेकर अपने विचार रखे, बैठक के लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा करने पर जोर दिया, नर्मदापुरम के माली समाज द्वारा किये गये इस गरिमामयी एवं सफलतम आयोजन के लिये बधाई दी, प्रदेश के अन्य भागों में भी ऐसे आयोजन की आवश्यकता बताई, समाज में आ रही जागरूकता पर संतोष व्यक्त किया। कार्यक्रम में जगदीश सैनी, सम्मति सैनी जबलपुर, मोहन पटेल जावरा, के सी बघेला बड़नगर, राजेश चौहान कन्नौद, सावित्री सैनी, राजेन्द्र सुरेलिया सागर,सतनारायण कछावा, गजानन रामी उज्जैन, कल्पना सैनी जबलपुर, रागनी सैनी भोपाल, उमेश पंचेश्वर बालाघाट, संतोष सैनी पनागर विनोद मकवाना यादव लाल सैनी उज्जैन, पी सी हारोड़ देवास, लीला सैनी खंडवा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रदेश के कोने कोने से पधारे लोगों का आभार समिति के सह सचिव एवं मीडिया प्रभारी अंकित सैनी द्वारा व्यक्त किया गया। आयोजन को सफल बनाने में नर्मदापुरम अजय सैनी, ब्रजमोहन सैनी, गोविंदा सैनी, राजेश सैनी, हरीश सैनी, अंकित सैनी, कपिल सैनी, अवधेश सैनी, अलोक सैनी, रमित सैनी, गोलू सैनी, जे.पी. सैनी, स्वदेश सैनी, गुल्लन सैनी, सचिन सैनी, शिवम सैनी,अभय सैनी का विशेष योगदान रहा।
मुख्य रूप से प्रदेश के विभिन्न अंचलो से प्रेम नारायण सैनी, दिनेश सैनी भोपाल, एम एल सैनी रायपुर, विमला सैनी सतना, रामकुमार सैनी, विनोद माली छतरपुर, सुभाष सैनी, नर्मदापुरम से समिति के संरक्षक कुँअर सिंह सैनी, रामकृष्ण सैनी, शंकर लाल सैनी, बंसन्त कुमार सैनी, ओम प्रकाश सैनी, देवेन्द्र सैनी, राममोहन सैनी, कोमल प्रसाद सैनी, शिवकुमार सैनी, गणेश सैनी, राजाराम सैनी सागर आदि ने बैठक में भाग लिया।