रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : अजब गजब विधुत विभाग दिन मे जलाते है स्ट्रीट लाइट, रात मे रखते है बन्द, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के मुख्य व्यस्त क्षेत्र मिशन चौक सागर पुलिया मार्ग मे मचा अधेरा दिन मे विधुत विभाग के द्वारा दिन मे जलाते है स्ट्रीट लाईट, अभी कुछ दिनों से विधुत विभाग द्वारा शहर के मिशन चौक से लेकर सुभाष चौक मार्ग आजाद चौक मार्ग , चडाक चौक मार्ग शेर चौक मार्ग की मार्ग मे लगे खम्बो के स्ट्रीट लाइट को दिन मे जलाया जाता है जब स्ट्रीट लाइट की जरूरत होती है तब बन्द करके रखते है।