रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : आज दिनांक 23.5.2024 को आयोजित प्रेस वार्ता में आप सभी का हार्दिक स्वागत है ।
चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज कटनी में विगत चार दशकों से भी ज्यादा समय से कार्यरत है व उधोग व व्यापार हित में अपना पूर्ण योगदान देने हेतु कटिबद्ध है। अन्य
चेम्बर ऑफ कामर्स स्वंय एवं अन्य संगठनों के साथ मिलकर शासन की विभिन्न योजनाओं टेक्स, जी०एस.टी.आयकर इत्यादि विषयों पर
कार्यशालाओं के माध्यम से शासन एंव व्यापारियों के बीच संवाद एवं सामजस्य स्थापित करते हुये आयोजन करते रहे है
इसी तारतम्य मे आगामी 26.5.2024 दिन रविवार स्थान होटल अरिदम समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक एक वृहद् कार्यशाला ” टेक्स कान्फेस का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यकम के मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त जबलपुर श्री शांतम बोस, होगें। चेंम्बर ऑफ कामर्स उपाध्यक्षा आशीष गुप्ता के अध्यक्ष पवन मित्तल, सचिव सुधीर मिश्रा उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता अध्यक्ष सुशील शर्मा सचिव संजय गुप्ता, टेक्स बार एसो. कटनी सी ए०सी०पी०ई०चेप्टर के अशोक जैन एवं सचिव कौशल राजपूत, प्रतिनिधित्व करेगें। संचालन श्री सुधीर मिश्रा, के के शर्मा, एवं अन्य करेगें अन्य अधिकारी गण श्री प्रकाश सिंह बघेल एवं श्री जी.एस. चौहान, श्री राजेश पुराबिया जी०एस०टी० विभाग आयकर विभाग से श्री आर.एन भारती, श्री अनिल जार, आशुतोष चटर्जी मुख्यरूप से उपस्थित होगे टेक्स ग्रुप के एक्सपर्ट श्री राजेन्द्र अरोरा, नई दिल्ली, श्री पंकज शॉह इंदौर, वरिष्ठ कर सलाहकार श्री गणेश पुरोहित जबलपुर, कार्यक्रम में सहभागी होगें।
उक्त कार्यकम को लेकर व्यापारियों, कर सलाहकार एव अन्य वर्गो में उत्साह देखा जा रहा है।