पुलिस ने देर रात एक और FIR की दर्ज। अवैध नल कनेक्शन से आरोपियों द्वारा 115 माह में की गई 1840 लाख लीटर पानी की चोरी, कीमत 2.48 करोड रुपए। गुलाब बाग स्थित अपने मकानों में साल 2014 में लगवाए थे अवैध नल कनेक्शन। एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौड़ सहित राकेश सिंह चौहान पर मामला दर्ज।