रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : हेलमेट पहनने से वृद्ध की बची जान, तेजराफ्तार मोटर साइकिल चालक ने पीछे से वृद्ध के वाहन को मारी थी टककर, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि स्कूटी सवार वृद्ध हेलमेट लगाए सुभाष चौक की और से केम्प की तरफ जा रहा था तभी आजाद चौक से तेज रफतार मोटरसाइकिल
चालक ने पिच्छे से स्कूटी चालक व्रध् को जोरदार मारी टक्कर, मिशन चौक यातायात चौकी ट्रैफिक स्टाफ तुरन्त ही व्रध् को उठा कर साइड मे बैठाया और टक्कर मारने वाले चालक की वाहन चालक की जानकारी माधव नगर गेट के पास उपस्थित कर्मचारी को दी गई, और मिशन चौक यातायात चौकी स्थित ट्राफिक पुलिस स्टाफ ने उपस्थित लोगो से हेलमेट अवश्य पहनने की दी हिदायत।