पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 संसार सिंह के मार्ग दर्शन में, क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष इन्दरगढ़ आनन्द कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना इन्दरगढ़ पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त गौरव उर्फ नीशू पुत्र राजेन्द्र सिंह गिहार निवासी ग्राम जगतापुर थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज उम्र 23 वर्ष को 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. गौरव उर्फ नीशू पुत्र राजेन्द्र सिंह गिहार निवासी ग्राम जगतापुर थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज उम्र 23 वर्ष
*अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगः-*
1.मु0अ0सं0 133/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।
*अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 55/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
2. मु0अ0सं0 56/2019 धारा 60 आब0 अधिनियम थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
3. मु0अ0सं0 152/2021 धारा 60 आब0 अधिनियम थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
4. मु0अ0सं0 374/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज
*बरामदगी का विवरणः-*
01 अदद देशी तमंचा 315 बोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 शिवआसरे त्रिवेदी थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।
2. हे0का0 132 अवधेश सिंह थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।
3. हे0का0 431 उमेश कुमार थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज।
4. का0 144 आशीष अवस्थी थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज