रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा पुस्तक एवं गणवेश मेले का शुभारंभ 11 मई 2024 को एम.एल.बी स्कूल छिंदवाड़ा में किया गया था। तीन दिवसीय इस मेले का समापन सोमवार 13 मई को हुआ। मेले में स्टेशनरी एवं यूनिफॉर्म के विक्रेताओं द्वारा 5 से 50 प्रतिशत तक निर्धारित मापदंड की छूट दी गई। पालकों द्वारा इस छूट का लाभ लिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल एवं सहायक संचालक द्वारा प्रत्येक काउंटर का निरीक्षण किया गया और पालकों से चर्चा की गई। पालकों द्वारा इस मेले को बहुत सराहा गया। मेले में स्काउट, रेडक्रास के द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। विदित हो कि प्रत्येक कमरे में पालकों के सहयोग के लिए पांच सदस्यीय प्राचार्यों की टीम बनाई गई थी एवं तीन स्थानों पर रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बनाए गए थे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में पालकों, बच्चों एवं अभिभावकों की संख्या लगभग 8548 रही। मेले स्थल पर अभिभावकों की शिकायत के निराकरण के लिये शिकायत कक्ष तथा कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसमें प्राप्त शिकायतों को तत्काल निराकरण किया गया। मेले में सहायक संचालक श्री डी.पी.डेहरिया, एमएलबी के प्राचार्य श्री भारत सोनी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधूत काले, बीईओ छिन्दवाड़ा श्री अशरफ अली तथा पुस्तक एवं गणवेश मेला प्रभारी श्री दिनेश वर्मा, बीआरसी छिन्दवाडा श्री अजय केकतपुरे, बीएसी श्री गजेन्द्र ठाकुर, स्काउट गाइड प्रभारी श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा एवं छिंदवाड़ा विकासखंड के सभी प्राचार्य उपस्थित थे।
#procwa
#छिन्दवाड़ा
#JansamparkMP
Jansampark Madhya Pradesh