पन्ना/ जिला चिकित्सालय स्थित में मेस्कॉर्ट अस्पताल में जिला औषधि विक्रेता संघ की बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुल्लेरे अजयगढ़, सतीश पाठक, संजीत जैन को बनाया गया वहीं अनुराग मिश्रा पवई, संजय जयसवाल, संदीप विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया। जिला सचिव राजीव सक्सेना, अमृतधर सिंह राजपूत, डॉक्टर श्यामलाल पांडे को एवं जिला संगठन सचिव की जिम्मेदारी पवन पाठक शहर व आलोक जैन को ग्रामीण की सौपी गई। कोषाध्यक्ष श्याम नारायण तिवारी व पीआरओ पद पर अभिषेक चौरसिया को नियुक्त किया गया। बैठक में जिन प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया उनमें ओवर द काउंटर ओटीसी प्रोडक्ट की किराना व जनरल स्टोर के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौपना, नवागत डीआई से प्राप्त निर्देशों की जानकारी प्रदान की गई व उनके निर्देश पर आगामी बैठक डीआई के साथ सूचना प्राप्त होने पर संगठन सचिवों के माध्यम से सदस्यों को प्रदान करना शामिल है बैठक के अंत में अस्पताल संचालक डॉक्टर राजपूत का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्टर संतोष चौबे