रिपोर्टर हेमन्त और
कटनी। निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल के निर्देशन में शहर में सीवरेज लाइन कार्य के दौरान शहरवासियों को आ रही समस्याओं को दर्ज कराने के लिए सीवरेज हेल्पलाइन कंट्रोल रूम दूरभाष 9755408129 जारी किया है।
श्री शुक्ल द्वारा बताया गया कि उक्त हेल्पलाइन नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए स्थापित किया गया है।शहरवासी सप्ताह के सातों दिन सीवरेज हेल्पलाइन कंट्रोल रूम के द्वारा अपनी समस्याओं को दर्ज करा कर निराकरण करा सकेंगे।