मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। प्रदेश की 8 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। 3 बजे तक प्रदेश में 59.63 % मतदान हुआ है। वहीं रतलाम के जवाहर नगर मतदान केंद्र 54 में बंदरों ने डेरा डाल दिया है। जिस वजह से मतदानकर्मी और मतदाता डरे हुए हैं।
चुनाव आयोग के 3 बजे के आंकड़ों के मुताबिक रतलाम में 62.78 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा खरगोन में 63.84 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि सबसे कम इंदौर में 48.60 फीसदी मतदान हुआ है। उज्जैन में 60.83 , मंदसौर में 61.58, धार में 60.18 ,देवास में 63.08, जबकि खंडवा में 59.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।
रतलाम विधानसभा के मतदान केंद्र 54 में सुबह से मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं, लेकिन अचानक बंदरों ने मतदान केंद्र में डेरा जमा दिया है। जिस वजह से मतदानकर्मी और वोटर्स के बीच दहशत का माहौल है। बंदरों को भगाने का प्रयास किया जा रहा।