रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में नर्मदा अपना अस्पताल के डाक्टरों द्वारा हड्डी व जोड़ रोग एवं स्पाइन व न्यूरो रोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूर दूर से आये मरीजों ने न्यूरो विशेषज्ञ डॉ सौरभ श्रीवास्तव से अपनी न्यूरो से सम्बंधित समस्याओं का निदान पाया। वहीं प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ राजेश शर्मा एवं डॉ देवेश कुमार ने हड्डी एवं जोड़ से संबंधित विभिन्न रोगों के निवारण हेतु परामर्श दिया। वहीं एक्स रे, सोनोग्राफी, एमआरआई सीटी स्कैन की जांच पर 25 प्रतिशत छुट व अन्य ब्लड संबंधित जांच पर 50 प्रतिशत छुट दी गई। इस कैम्प का लाभ लगभग 100 लोगो ने लिया।