रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : गमी में जा रहे बाइक चालको को स्कोर्पियो वाहन ने मारी टक्कर, आई गम्भीर चोट जिला अस्पताल में भर्ती, घायल धर्मेंद्र चक्रवती उम्र 42 निवासी भट्टा मोहल्ला , धर्मेंद्र ने जानकरी में बताया यह और इसका दोस्त कलुआ उर्फ कल्लू बाँसकार 22 वर्ष माधव नगर निवासी हम लोग सिहोरा बाइक से गमी में जा रहे थे तभी तेवरी के पास तेजरफ्तार से स्कोर्पियो वाहन ने पीछे से जोरदार बाइक में टक्कर मारी और हम दोनों बीच सड़क में जा गिरे जिसमे इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई है उपस्थित नागरिको की सहायता से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल में भिजवाया गया और टक्कर मारने वाला स्कोर्पियो वाहन चालक मौके से फरार हो गया और इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।