“सेल्फी विथ मटका” अभियान का हुआ शुभारंभ
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह और सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में सीईओ जनपद पंचायत जुन्नारदेव एवं प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत परासिया सुश्री रश्मि चौहान के निर्देशानुसार आज जनपद पंचायत जुन्नारदेव व परासिया में “सेल्फी विथ मटका” अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत सभी पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों में लोगों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई व जानवरों के लिए पानी की टंकी, पक्षियों के लिए सकोरे लगाए गए। इस दौरान ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक के साथ ही समूह की महिलाओं व सरपंचों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया ।