वनमण्डल कटनी अन्तर्गत वन मण्डल अधिकारी गौरव शर्मा (भा०व०से०) के निर्देशन में वन परिक्षेत्र रीठी में जैवविविधता प्रबंधन समितियों, व्यापारियों व अन्य संबंधित हितधारकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान वनमण्डल द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर श्री मोहन नागवानी एवं श्री सुधांशु तिवारी द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश पटेल के सहयोग से कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला के दौरान जैवविविधता अधिनियम के कार्यान्वयन उद्देश्य एवं लोक जैवविविधता पंजी निर्माण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान समितियों के मुख्य कार्य जैसे जैव विविधता का संरक्षण व संवर्धन, संखधनों का पोषणीय व संवहनीय उपयोग प्राप्त लाभ का न्यायसंगत बटवारा एवं लोक जैवविविधता पंजी निर्माण से अवगत कराया गया।
कार्यशाला में निम्नानुसार
रतीराम रैदास, क्षेत्रीय व्यापारी श्री दीपक जैन, देवेन्द्र जैन, प्रीतम राय, किशन राय, विनय जैन, श्याम राय, राजेश राय व अन्य एवं वन परिक्षेत्र रीठी के अन्तर्गत ग्राम चन समिति अध्यक्ष व सचिव व वन परिक्षेत्र रीठी अन्तर्गत पदस्थ समरत अधिकारी व कर्मचारी सम्मानीयजन उपस्थित रहे ।
हरिशंकर बेन