बारातियों से टोल मांगा तो कर्मियों दौड़ा-दौड़ा कर पीटा:चलाएं लाठी डंडे, सात घायल, लखनऊ कानपुर-NH के नवाबगंज टोल प्लाजा की घटना….!!
उन्नाव के नवाबगंज टोल प्लाजा पर जबरन गाड़ी निकालने से रोक रहे टोल कर्मियों पर वाहन सवार बारातियों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट में सात टोल कर्मी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भेजा गया। टोल प्रशासन ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। कुछ घायलों का लखनऊ में उपचार चल रहा है।