कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला स्थापना शाखा का औचक निरीक्षण कर नस्तियों के व्यवस्थित संधारण के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी तथा कार्यालय अधीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव मौजूद रहे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने निरीक्षण के दौरान स्थापना शाखा में संधारित होने वाले कर्मचारियों संबंधी सेवा अभिलेखों, विभागीय जांच के प्रकरणों, अनुकंपा नियुक्ति, वेतनवृद्धि, समयमान वेतनमान एवं अन्य नस्तियों एवं दस्तावेजों का भी अवलोकन भी किया जाकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रभारी अधिकारी स्थापना शाखा एवं लिपिक को अनुकंपा नियुक्ति परीवीक्षा अवधि एवं पेंशन प्रकरणों के संबंध में निर्धारित समय पर कार्यवाही करनें तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा वेबसाइट में जारी दिशा – निर्देशों की गार्ड फाइल तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
Jansampark Madhya Pradesh