छिंदवाड़ा *** माध्यमिक शिक्षक मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम घोषित होते ही कहीं खुशी तो कहीं गम देखने को मिला।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत अर्पण बाजपेई कि सुपुत्री कुमारी रिद्धि वाजपेई ने जिले का नाम रोशन किया रिद्धि ने बताया मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 में वाणिज्य संकाय में छिंदवाड़ा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उन्होंने अपनी शिक्षा डेनिएल्सन इंग्लिश मीडियम स्कूल के माध्यम से ग्रहण की है रिद्धि की रुचि पढ़ाई के साथ नृत्य में भी है. उन्हें क्लासिकल नृत्य बहुत अच्छा लगता है रिद्धि बताती हैं नियमित रूप से 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी और वर्ष भर अपने आप को सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर रखा रिद्धि की दिनचर्या सुबह 5:00 बजे उठने से प्रारंभ होती थी वह श्रीमती कादंबरी वाजपेई की ( पोती ) हैं उन्होंने अपने शैक्षणिक करियर में कई विशिष्ट उपलब्धियां को अर्जित किया
कुमारी रिद्धि वाजपेई ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भाई और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया रिद्धि की इस उपलब्धि से स्टूडेंट को प्रेरणा लेनी चाहिए।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*