कटनी ( 24 अप्रैल ) – कृषि उपज मंडी पहरूआ में मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण और निर्वाचन संपन्न कराकर वापस आने वाले मतदान कर्मियों की सामग्री जमा करने के लिए इस बार कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए कई इंतजाम किये गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने बुधवार की देर शाम कृषि उपज मंडी पहुंचकर बड़वारा विधानसभा के स्ट्रांग रूम एवं 25 अप्रैल को सामग्री वितरण के दौरान मतदान कर्मियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी परिसर से 25 अप्रैल की सुबह 6 बजे से मतदान दलों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन सहित मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। इसके लिए करीब 900 शासकीय कर्मियों की तैनाती की गई है।
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान सामग्री वितरण हेतु 23-23 काउंटर बनाए गए है। प्रत्येक काउंटर की व्यवस्था हेतु 10 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस प्रकार 69 काउंटर में कुल 690 सामग्री वितरण कर्मी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा माईक्रो आब्जर्वर एवं सेक्टर अधिकारी के अलावा अतिरिक्त काउंटर भी बनाया गया है। सामग्री वितरण स्थल मे हर विधानसभा के लिए 4-4 हेल्प डेस्क के अलावा यहां पहुचने वाले मतदान दलों के लिए शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य की दृष्टि से आपात व्यवस्था के नजरिये से चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती भी की गई है।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग श्रीमती शारदा सिंह, नगर निगम उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार सहित नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही।