पन्ना/ शहर के सिंचाई कॉलोनी स्थित मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंजनी पुत्र पवनसुत भगवान श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया प्रातः भगवान की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ की गई। शाम 5 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें शहर की पुरानी राधा रानी रामायण मंडली की महिला सदस्यों व स्थानीय श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा सुंदरकांड पाठ का सामूहिक
वाचन किया गया। तत्पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। उल्लेखनीय की हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में धार्मिक आयोजन किया जाता है जिसको आकर्षक रंग बिरंगी लाइटों से साज सज्जा की जाती है और भगवान को पोशाक, फूल मालाओं से सजाया जाता है। सिंचाई कॉलोनी स्थित मंदिर में महाशिवरात्रि, हनुमान जन्मोत्सव आदि विभिन्न त्योहारों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
रिपोर्टर संतोष चौबे