जानकारी अनुसार पिपरा निवासी रंजीत पिता छोटेलाल उम्र तकरीबन 18 साल कल शाम को अपने खेत की तरफ निकला हुआ था और जब घर नही पहुंचा तो घर के लोगो ने तलाश शुरू की लेकिन नही मिला और आज उसकी बॉडी मन्नी हार में मिली है लोगो का कहना है कि यह हादसा करेंट की वजह से हुआ है फिलहाल जो भी हो विजयराघवघड़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट