कटनी/प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती के पावन अवसर पर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर मेन रोड़ के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रथम चरण में दिनांक 22 अप्रेल सोमवार सांयकाल 5.00 बजे मंदिर प्रांगण में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया है जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण कर वापस मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होगी।
दिनांक 23 अप्रेल दिन मंगलवार को हनुमान जंयती के उपलक्ष्य मे भव्य शोभा यात्रा का आयोजन मेन रोड़,सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, रघुनाथगंज लक्ष्मीनारायण मंदिर से खेरमाई मढ़िया, घंटाघर, होते होते हुये हनुमानगंज,हीरागंज,गोलबाजार होते हुये दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में समापन होगा। दिनांक 23 अप्रेल को दोपहर 1.00 बजे से विशाल भण्डार का आयोजन किया गया है। रात्रि 8.00 बजे पंच महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा।

रात्रि में भजन संध्या 8.30 बजे से आयोजन लकी उदय सोनी एवं पूजा तिवारी जबलपुर के द्वारा भजनों की सुन्दर प्रस्तुति दी जावेगी। मंदिर के पुजारी श्री आनंद महाराज ने दो दिवसीय आयोजनों में भक्तों से समय पर पधारकर कार्यक्रम को सफल बनायें एवं