कटनी – लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र शहडोल में आने वाले बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए आयोजित शुक्रवार को मतदान के दौरान आदर्श मतदान केन्द्र हिरवारा के मतदान केन्द्र क्रमांक 126 में मतदान करने अपनी बड़ी बहन नि शा बर्मन के साथ पहुंचीं 18 वर्षीय ईशा बर्मन नें मतदान करने के बाद कहा कि वे पहली बार मतदान करने के लिए काफी उत्सुक , उत्साहित और रोमांचित थीं। ईशा ने बताया कि वोट डालना हम सभी का कर्तव्य है, मैने आज पहली बार मतदान किया।
ईशा ने कहा कि जब वे अपनी बड़ी बहन को मतदान करते देखती थी तो उनका दिल करता था कि मैं भी मतदान करूं और मेरी अंगुली पर भी स्याही का निशान लगे। उनकी इच्छा अब लोकसभा चुनाव 2024 में पूरी हो गई है।