लोकतंत्र का महापर्व कमलनाथ एवं कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने परिवार के साथ किया मतदान भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने परिवार सहित किया मतदान कलेक्टर एसपी ने भी सपत्नीक किया मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान कलेक्टर लगातार कर रहे केंद्रों का निरीक्षण मतदान के दिन महापौर ने छोड़ी भाजपा महापौर ने नकुलनाथ के लिए वोट की अपील की कुछ वार्डों में विवाद की स्थिति बनी एवं शहर के संवेदनशील वार्डों में पुलिस प्रशासन रही सकरी इस बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया गया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*