रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : चांडक हॉस्पिटल संचालक को नगर निगम अतिक्रमण विभाग व जिला प्रशासन का मिला शह, अस्पताल के बाहर नो पार्किंग के बाद भी खड़ी होते है वाहन, दिन रात लगता है जाम, जाम हटाते हटाते थक जाती यातायात पुलिस लेकिन नही मानते चांडक हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजन, वाहन हटने के लिए बोला जाए तो मरीजों के परिजनों का यह कहना है की हमारा मरीज भर्ती है यह कहकर अपना वाहन घंटो नो पार्किंग में खड़ा करके चले जाते है और इसी तरह चांडक हॉस्पिटल के सामने घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है , उससे यह व्यतीत होती है की ट्राफिक जाम की खबर जिला प्रशासन और नगर निगम विभाग को मिलती रहती है लेकिन , नगर निगम अतिक्रमण विभाग मौन लिए बैठे है नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा इन पर कार्यवाही करने में क्यों सोचता है
जो की कटनी का सबसे व्यस्त क्षेत्र और वही से एंबुलेंस,फायर ब्रिगेड,स्कूल बसों व भारी वाहनों का आवागमन होता है और जब चांडक हॉस्पिटल से लेकर बीच सड़को तक अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों के वाहनों का मेला सा लग जाता है जिस कारण यातायात बाधित होता है, नगर निगम अतिक्रमण विभाग व जिला प्रशासन इन पर क्यों दया दृष्टि दिखा रही।