रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी : जिला अस्पताल मात्र शिशु वार्ड के हाल बेहाल, पान मसाला गुटका खाकर कर फैला रहे गन्दगी, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी जिला अस्पताल के मात्र शिशु वार्ड में भर्ती मारियो के परिजन पान मसाला गुटका
खाकर वार्डो में गुटका के पीक से वार्डो को गंदा कर रहे है , जैसे की इस वीडियो में आपको दिखा दे किस तरह से भर्ती मरीज के परिजन गुटका खाकर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है उसको गंदगी करने से रोका भी जा रहा तब भी वह नही मान रहा।