कलेक्टर अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 शहडोल की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 91 बड़वारा अंतर्गत ग्राम धरवारा के मतदान केंद्र क्रमांक 159 एवं 160 की आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने यहां मतदान करने आए 76 वर्षीय मतदाता श्री वृंदावन सोनी से पूछा – दादा हो गया मतदान, जिसपर श्री वृंदावन ने मुस्कुराते हुए हां कहकर जवाब दिया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागिता निभाने के वृंदावन के जोश और जज्बे की सराहना की।