रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एम पी स्टेट ब्रांच के द्वारा
पुराने जल संसाधनों को संरक्षित करने के लिए बाइक अभियान ऑल एम पी चलाया जा रहा , सतकार होटल में रखी प्रेस वार्ता, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी पन्ना मोड़ स्थित सतकार रेस्टोरेंट में जल संसाधनों को संरक्षित करने के लिए बाइक अभियान ऑल एम पी बाइक रैली के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसमे यह रेली का प्रारंभ कटनी जिले से दिनांक 19 अप्रैल 24 को बाइक रैली के माध्यम से लोगो को पुराने नदी तालब को सुरक्षित करने का संदेश देते हुए ऑल एम पी भ्रमण करेंगे ।