रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी: बस स्टेंड चौकी का वीडियो वायरल देखिए,जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टेंड चौकी का एक वीडियो वायरल बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा रहा है कि बस स्टेंड चौकी का आधा स्टाफ बाहर के
कमरे में अपना काम कर रहा है वही चौकी के अंदर वाले कमरे के अंदर दो पुलिस स्टाफ और दो युवक है सर में टोपी पीला कलर की टी शर्ट पहने और वाइट ग्रे चेक शर्ट पहने युवक कमरे के अंदर से अपने जेब से पैसा की गड्डी ओर गिनते हुए दिखाई दे रहा है कमरे के अंदर उपस्थित बस स्टेंड चौकी पुलिस स्टाफ को अपने हाथो से पैसे देकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा युवक
नोट वायरल वीडियो की चैनल पुष्टी नही करता