कटनी जिले के रीठी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया नं.1 ऊपर टोला आदिवासी मोहल्ले में लगे विधुत ट्रांसफार्मर जो लगभग तीन माह पूर्व जल गया था। विभागीय अधिकारियों से बदलने हेतु संपर्क किया गया तो बताया कि बिल का भुगतान करें, जबकि 90 प्रतिशत से अधिक बिलो की राशि जमा करा दी गई है, इसके बाद भी इतनी भीषण गर्मी में आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। विदित हो कि मार्च महीने में इतनी भीषण गर्मी से परेशान ग्रामवासियों के घरों में अंधेरा छाया हुआ है और गर्मी में निकलने वाले जहरीले जीव जंतुओं से ग्रामवासी दहशत में है। साथ ही जो विधुत सप्लाई हेतु तार लगाये गए हैं बिल्कुल झुक गए हैं जो लोगो के सिर को छू रहे हैं, एक खंभा टूट गया है वहीं बच्चे खेलते हैं, लोगो का आवागमन है, कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने आज दिनांक तक दौरा किया न कोई सुध ली।वही ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन कर लोकसभा के चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
वर्तमान में सभी किसानों की फसल पकी खड़ी है, कुछ कटकर रखी है किंतु ट्रांसफार्मर के खराब होने से वैकल्पिक व्यवस्था कर बहुत दूर से खींचकर जैसे तैसे काम चला रहे हैं किंतु आज भी ग्रामवासियों को इंतजार है कि आखिर कब इस समस्या से निजात मिलेगी।
हरिशंकर बेन