रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी: खड़े ट्रक में लगी आग मौके पर पहुंच कर दमकल वाहन कर्मचारियों ने बुझाया आग,जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड प्रभारी शैलेंद्र दुबे के द्वारा बताया गया की मझगवा फाटक के पास खड़े ट्रक क्रमांक एम पी 16 एच 2748 में अचानक से ट्रक के अंदर से धू धू करके धुआं उड़ने लगा तभी वहा उपस्थित ट्रक चालक के द्वारा फायर ब्रिगेड कार्यालय में जानकारी दी गई , फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच के आग बुझा कर आग पर पाया काबू।