हरदा लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले में नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जगह-जगह मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप के नोडल अधिकारी रोहित सिसोनिया ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत 8 अप्रैल को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा के हॉल में प्रातः 10 बजे से ‘‘पोस्टर बनाओ, नारा लेखन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्रा सहभागिता करेंगे। इसके अलावा 9 अप्रैल मंगलवार को टिमरनी में वाहन रैली आयोजित की जाएगी। यह वाहन रैली प्रातः 10 बजे तहसील कार्यालय टिमरनी सेे प्रारम्भ होकर बस स्टेण्ड होते हुए मण्डी नाका, शंकर मंदिर, भैरा बाबा होते हुए अग्रवाल भवन वाले रास्ते से होते हुए सूूर्या टावर पर सम्पन्न होगी।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट