छिंदवाड़ा। पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना गुरुवार को ही रात में भोपाल रवाना हो गए। शुक्रवार की सुबह उनके छोटे बेटे चुनमुन सक्सेना एक काफिले के साथ भोपाल गए। और आज रात 11:00 बजे तक दीपक सक्सेना भाजपा के हो जाएंगे। दीपक सक्सेना ने 45 साल के अपने रिश्ते को दरकिनार कर कमलनाथ के सुदामा बनने से ज्यादा बंटी साहू का कृष्ण बनना बेहतर समझा। कृष्ण बनने की चाहत में दीपक ने कमलनाथ के साथ 45 साल का सबसे करीबी और पारिवारिक रिश्ता तोड़ दिया। एबवे बंटी के सारथी बनते हैं या सलाहकार यह तो चुनाव का रन ही बताएगा जब कल के बाद दीपक सक्सेना भगवा गमछा पहने हुए बंटी साहू के लिए वोट मांगते नजर आएंगे और क्या लोग और उनके समर्थक उन्हें उसे इस रूप में देख पाएंगे। या दीपक सक्सेना के करीबियों और समर्थकों के लिए भी धर्म संकट खड़ा हो जाएगा।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*