कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 21 मार्च से 23 मार्च तक जिले के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित प्रशिक्षण में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 27 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
जारी नोटिस में कहा गया है कि पूर्व सूचना के उपरांत भी प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं रहना पदीय दायित्वों और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के निर्वहन में अनुशासनहीनता का द्योतक है। क्यों न आपके विरुद्ध निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 (क) 134 (क) के प्रावधानों के अनुरुप कार्यवाही की जाये।
*इन्हे जारी हुआ नोटिस*
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिन 27 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। उनमें शिवकुमारी पाण्डेय ग्रामीण उद्यान विस्तार परियोजना अधिकारी, विकास कुमार जैन जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, उर्मिला हरदिया पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास , राजकुमार बैरागी मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अतुल कुमार नायक स्टोर कीपर आयुध निर्माण कटनी, राहुल कुमार कार्यपालक सहायक आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा विभाग, राजेश कुमार यादव अनुरेखक भू- अभिलेख, संजय सिंह प्राथमिक शिक्षक बिलहरी, उषा तार्म्रकार सहायक शिक्षक बिलहरी, शेष कुमार उसरेटे सहायक ग्रेड -3 जनपद पंचायत बड़वारा, किशन सिंह मरावी सहायक शिक्षक अनुदान प्राप्त विद्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, गर्वित जोशी सहायक ग्रेड -3 भारतीय खाद्य निगम, गोविंद प्रसाद धानुक भृत्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला झिन्ना पिपरिया, गोविंद सिह गौंड सहायक प्रबंधक सेट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अभिजीत तिवारी भृत्य शासकीय उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक शाला बड़वारा, मधु उपाध्याय क्लर्क स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल है।
इसके अतिरिक्त कृष्ण राव हरिखेडे संविदा हैण्डपंप टेक्नीशियन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, अमर सिंह ऐमा ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी उप संचालक किसन कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, प्रणीत कुमार चतुर्वेदी सहायक गेड-3 कार्यालय यंत्री लोकनिर्माण विभाग, संतोष द्विवेदी उपयंत्री जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा, राजवेन्द्र बागरी बीटीएम उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, दशरथ नागेश्वर प्राथमिक शिक्षा शाला माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद, शिवकुमार चौधरी अधीक्षक क्षेत्रीय प्रबंधक, रमशीला राणे प्राथमिक शिक्षा शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहरूआ, वीरेन्द्र सिंह लेखापाल संविदा जनपद शिक्षा केन्द्र, आकांक्षा सेमुअल, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, नीरज केरकेट्टा सहायक प्रबंधक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शामिल है।