छिन्दवाड़ा/ 05 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के शासकीय कला पथक दल द्वारा नगरपालिक निगम और आईपीएस कॉलेज के सहयोग से गोधूलि वृध्दाश्रम में आज बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने की दृष्टि से नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों व वृद्ध आश्रम में निवासरत मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदान संबंधी नारे लगाये गये, फ्लैक्स के माध्यम से स्लोगन का प्रदर्शन किया गया और मतदान की शपथ दिलाई गई।
शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेंद्र पाल ने बताया कि कार्यक्रम में आईपीएस कॉलेज के विद्यार्थियों एवं कलाकारों सुश्री सुजल अलोनकर, सुश्री अदिति मिश्रा, सर्वश्री अमन, शिवांग, सुश्री मनीषा, आयुष धुर्वे, सुश्री प्राची, सुश्री खुशी आदि ने नुक्कड़ नाटक की सराहनीय प्रस्तुति देकर बुजुर्गों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। नगरपालिक निगम के सहायक यंत्री श्री विवेक चौहान और शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री पाल द्वारा मतदान केन्द्रों में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और 19 अप्रैल को मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं से मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्रीमती लीना उईके, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी, शासकीय कला पथक दल के कलाकार सर्वश्री आदित्य अंधमान, अभिजीत चौकसे, सुरेश कुमरे व सुखसागर, नगर पालिक निगम के अधिकारी श्री उमेश प्यासी और बुजुर्ग मतदाता व विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*