कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार 02 अप्रैल 2024 को निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा सी.एल.पी. स्कूल, संस्कार भारती, औषधालय भवन, सामुदायिक भवन के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 183, 184, एवं 186 में निर्मित रैम्प को देखकर निगमायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये रैम्प तोडकर पुनः निर्माण आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप कराये जाने, मतदान केन्द्र में एक अतिरिक्त शौचालय का निर्माण कराये जाने, बाथरूम में दरवाजा लगाये जाने, बाथरूम में लाइट फिटिंग कराये जाने के निर्देश प्रदान करते हुये क्षेत्रीय उपयंत्री, क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक एवं वार्ड दरोगा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त, कार्यपालन अधिकारी, निर्वाचन प्रभारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।