रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: खंडर बना शिक्षा का मंदिर, जर्जर अवस्था मे संकुल विद्यालय बच्चो की जान को खतरा, कब गिर जाये कोई भरोसा नही, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कैलवारा खुर्द मे शाशकीय प्राथमिक शाला, गायत्री तपो भूमि (कैलवारा खुर्द) से पढ़ चुकी विद्यार्थी रिया जेसवाल ने बताया मै और मेरी बहन भी यही स्कूल मे पढ़े है लेकिन पहले यह स्कूल बहुत अच्छा था लेकिन धीरे धीरे इस स्कूल कि
हालर खराब होती गई और यह पर पढ़ने वाले बच्चों कि संख्या भी कम होती गई , अब कि अपेक्षा पहले बहुत अच्छा था स्कूल अब स्कूल कि हालत ऐसी हो गई है कि यहां पर विद्यार्थी स्कूल मे पढ़ने के लिए बुलाना पड़ता था है पहले विद्यार्थी खुद आ जाते थे, स्कूल कि हालत अब इतनी बत्तर हो चुकी है कि वहा जाने से डरते है बच्चे अगर हम यहां पढ़ने गये तो स्कूल कि बिल्डिंग इनके ही उपर ना गिर जाए, और यहां पर ना तो कोई साफ सफाई है और ना ही बिजली पानी की सुविधा , बच्ची ने बताया कि अगर ऐसे स्कूल की हालत रही तो बहुत जल्द यहां पर बड़ा हादसा होगा।